जयपुर: एक पांच सितारा होटल में फिल्म आजाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अमन देवगन और अभिनेत्री राशा थडानी मौजूद रहे. यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. खास बात यह है कि यह दोनों ही कलाकारों की पहली फिल्म है.
अमन देवगन, अभिनेता अजय देवगन के भांजे हैं और अपने डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए. वहीं, राशा थडानी, अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए मेहनत और समर्पण की झलक साझा की. डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे और उन्होंने बताया किस फ़िल्म में मुख्य किरदार एक घोड़े ने निभाया है.
फिल्म आजाद की कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं और शूटिंग के अनुभवों के बारे में चर्चा की, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गईं.