VIDEO: अवैध शराब की धरपकड़ पर फोकस ! अब शराब की बिक्री और संग्रहण पर रहेंगी निगाहें, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : त्योहारी सीजन और शादी-समारोह के बीच आबकारी विभाग ने विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू किया है ताकि प्रदेश में आने वाली अवैध शराब की धरपकड़ की जा सके. अभियान में क्या कुछ करने के निर्देश.

आबकारी विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर का महीना राजस्व के हिसाब से रंग नहीं दिखा सका और अब त्योहारी सीजन और शादी-समारोह की शुरुआत के साथ ही अवैध शराब की खपत का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए विभाग ने एक माह का विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू किया है और जिम्मेदारों को ताकीद कर दिया कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही किसी प्रकार का अवकाश भी नहीं मिलेगा. इससे साफ है कि आबकारी आयुक्त राजस्व वसूली में ढिलाई को लेकर काफी नाराज हैं और अभियान के दौरान वसूली सहित अवैध शराब की धरपकड़ पर फोकस रहेगा.

-राज्य में अनाधिकृत रूप से अन्य राज्यों से आने वाली अवैध मदिरा की बिक्री व संग्रहण की  निगरानी के निर्देश
 -अवैध शराब की सूचना प्राप्त कर टोल नाकों, संभावित मार्गों पर विशेष निगरानी कर कार्रवाई के निर्देश
-प्रदेश में आबकारी अधिनियम के तहत फरार अभियुक्तों की पड़ोसी राज्य/जिलों के विभागीय एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई के निर्देश
-जिला कलक्टर/पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर उनको भी अभियान के संबंध में अवगत करवाकर सहयोग प्राप्त करने के निर्देश
-पुलिस विभाग के समन्वय के साथ पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने की कार्रवाई के निर्देश
-राज्य में आने वाले स्प्रिट टेंकर पर विशेष निगरानी के निर्देश
-लाइसेंसी दुकानों पर होलमार्क की जांच, दुकानों पर निर्धारित एमआरपी पर ही बिक्री की जांच
-यह भी तय किया जाए कि तय समय पर ही दुकान से शराब की बिक्री होनी चाहिए
-प्रदेशभर में बिना वैध अनुज्ञापत्र के होटल, बार, ढाबों और समारोह स्थलों की सघन जांच के निर्देश
-प्रदेश के सभी लाइसेंसी दुकानों, होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि पर निरंतर रेड डालने के निर्देश
-अतिरिक्त आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी/उपायुक्त आबकारी निरोधक दल अपने नेतृत्व में जब्त शराब का निस्तारण करवाएं 
-अतिरिक्त आबकारी आयुक्त को अपने जिलों में निरंतर दौरे करने के निर्देश
-अभियान अवधि के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा. साथ ही उस अवधि में किसी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा
-अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर दंडनीय होगी

विशेष निरोधात्मक अभियान के जरिए आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने जिम्मेदारों को मैसेज भी दे दिया कि जिसकी परफॉर्मेंस कमजोर रही, उसकी खैर नहीं. क्योंकि पिछले दिनों पर परफॉर्मेंस के चलते कईयों की जगह बदली और कई को सस्पेंड भी किया गया. आयुक्त ने पड़ोसी राज्यों की मदद से राजस्व बकाया कर भागे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं ताकि करोड़ों रुपए के बकाया का बोझ कम किया जा सके. 

आबकारी विभाग का दिवाली पर विशेष जांच अभियान
जयपुर शहर में चल रहा विशेष जांच अभियान 
लगातार पकड़े जा रहे अनियमितताओं के मामले 
अब तक हो चुकी 100 से अधिक दुकानों की जांच 
हालाकि बकाया वसूली में कई सर्किल को अब तक नहीं मिली सफलता
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में चल रहा अभियान 
जयपुर शहर DEO महिपाल सिंह की निगरानी में चल रहा अभियान 
AEO शिव कुमार चौधरी और प्रदीप कुमार विश्नोई को सौंपी जिम्मेदारी

सालभर में विभाग कई अभियान चलाकर जिम्मेदारों को जगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर जिलों से रिजल्ट नहीं मिलता. ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि 16 नवंबर तक जारी रहने वाले अभियान में इस बार राजस्व वसूली सहित अवैध शराब की धरपकड़ में इजाफा होता है या फिर यह अभियान भी यूं ही निकल जाएगा.