IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच पर मंडराए खतरे के बादल ? इस वजह के चलते रद्द हो सकता है मैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच पर मंडराए खतरे के बादल ? इस वजह के चलते रद्द हो सकता है मैच

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में जुट गई है. एक और जहां भारत मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. तो वहीं कंगारू टीम सीरीज पर कब्जे की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी लेकिन इसी बीच सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मैच पर सकंट के बादल मंडरा रहे है. 

मेलबर्न में जमकर बारिश हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को वहां अच्छी बारिश हुई. ऐसे में वहां का  मौसम फिलहाल मैच के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा. रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में गुरुवार को भी कम बारिश की संभावना है. गुरुवार को औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी बात यह है कि इस दिन फिलहाल ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं लग रही है. हालांकि अभी मैच में तीन दिन का समय बाकी है. 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन मैच खेले जा चुके है. जिसमें से भारत ने एक मुकाबले पर जीत हासिल की वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की. जबकि तीसरा मैच आखिरी दिन ड्रॉ रहा. ऐसे में अब सीरीज के दो मैच और बाकी है. जिसमें से हार जीत दोनों टीमों के बीच फैसला करेगी.