राजस्थान के पाली और जोधपुर में बनेंगे औद्योगिक क्षेत्र, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

नई दिल्लीः मोदी कैबिनेट की आज बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. करीब 28500 करोड़ रुपए की लागत से ये इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव है. 230 शहरों में 730 नए एफएम चैनल को मंजूरी दी गई है. 

कैबिनेट के फैसलों को लेकर अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनेंगे. आगरा, प्रयागराज में औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे. बिहार के गया में औद्योगिक क्षेत्र बनेगा. राजस्थान के पाली, जोधपुर में औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे. 

 

इसके अलावा उत्तराखंड-पंजाब में दो औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे. आंध्रा में 2, तेलंगाना में एक औद्योगिक क्षेत्र बनेगा. महाराष्ट्र-केरल में भी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे. कैबिनेट ने तीन नए रेलवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी. जमशेदपुर-आसनसोल तीसरी लाइन को मंजूरी दी गई.