जयपुर: जयपुर तीन लेपर्ड सफारी वाला पहला शहर बनेगा. राजधानी जयपुर की तीसरी लेपर्ड सफारी का कार्य पूर्ण हो गया है. मायला बाग व बीड पापड़ वन क्षेत्र में सफारी का कार्य पूर्ण हो गया है. मायला बाग क्षेत्र में सफारी ट्रैक अन्य सुविधाओं का विकास किया है.
तेजी से ग्रास लैंड विकसित किया गया है.विद्याधर नगर की ओर से लेपर्ड सफारी में प्रवेश किया जा सकेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को लेपर्ड सफारी शुरू करने की योजना है. मायला बाग से किशन बाग और NBP से औधी रामसागर तक 2 रूट पर सफारी शुरू होगी.
झालाना और आमागढ़ में पहले से लेपर्ड सफारी चल रही है. नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी 5240 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार की गई है, इसमें करीब 15 किमी का सफारी क्षेत्र होगा. पहले चरण में 10 सफारी वाहन पंजीकृत किए जा रहे है.
रूट नंबर 1...किशनबाग से मायला बाग.
रूट नंबर 2...बायोलॉजिकल पार्क से औधी रामसागर.
नाहरगढ़ में वर्तमान में करीब 19 लेपर्ड का विचरण है. झालाना, आमागढ़ की बढ़ती लोकप्रियता के चलते तीसरे रिजर्व पर काम शुरू हुआ था. जयपुर शहर और उसकी पेरीफेरी में 150 से अधिक लेपर्ड्स का विचरण है.