जयपुरः आबकारी विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर शहर की 117 लाइसेंसी दुकान निलंबित हुई है. जयपुर शहर की सातों सर्किल में दुकानें निलंबित हुई है. वार्षिक लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाने पर निलंबित हुई. 30 सितंबर तक कुल गारंटी की ढाई प्रतिशत राशि जमा करवानी थी.
जिसमें ईस्ट पूर्व सर्किल में 12, झोटवाड़ा में 16, नॉर्थ में 15, सांगानेर में 28, साउथ सर्किल में 35, साउथ ईस्ट में 8 और वेस्ट में 13 दुकान निलंबित हुई है. अब राशि जमा करवाने पर लाइसेंसी को पेनल्टी देनी होगी. वार्षिक लाइसेंस फीस के 9 करोड़ 87 लाख रुपए बकाया है. DEO जयपुर शहर महिपाल सिंह ने निलंबित किया है.