जम्मू कश्मीर: दिल्ली ब्लास्ट पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जम्मू कश्मीर का हर बाशिंदा आतंकी नहीं है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ लोग भाईचारा खराब करते हैं. हर मुसलमान को एक नजर से देखना ठीक नहीं है. जो कसूरवार हैं उन्हें सख्त सजा मिले. जो जिम्मेदार हैं उनसे पूछताछ की जाए.
गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम राष्ट्रीय राजधानी उस समय दहल गई, जब लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में खतरनाक ब्लास्ट हुआ. इस घटना से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाई अलर्ट जारी हो गया. दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी.