नई दिल्ली: बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों के लिए 'कश्मीरियत' की मिसाल देखने को मिली है. जम्मू कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते बर्फबारी में फंसे पर्यटकों के लिए मस्जिद-घर खोल दिए गए हैं. और लोगों को खाना भी दिया गया है.
पूरे कश्मीर में बर्फबारी के कारण करीब 1800 गाड़ियां फंसी हुई हैं. गांदरबल, सोनमर्ग, पहलगाम,गुंड,बारामूला आदि सभी जगह पारा माइनस में है. कश्मीर में सभी जगह माइनस 10 से 22 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. एक फीट तक बर्फबारी के बीच करीब दो हजार पर्यटक जहां थे वहीं थम गए हैं.
शुक्र है, कंपकंपाते पर्यटकों के लिए स्थानीय कश्मीरियों ने घर और मस्जिद के दरवाजे खोल दिए हैं. पर्यटकों को रुकने की जगह दी है. कंबल रजाई के साथ खाने पीने का सामान भी मुहैया कराया जा रहा है.
बता दें कि जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई है वहीं जम्मू कश्मीर में बिजली भी गुल हो चुकी है. इस समय जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है, बिजली विभाग घंटों-घंटों बिजली की कटौती कर रहा है. इस बारे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम स्थिति पर अपनी नजर बनाई हुई है जल्दी ही बिजली को चालू करवा दिया जाएगा.