गैस सिलेंडर रिफिल लेने के लिए अब जरूरी होगा OTP/DAC कोड, यह व्यवस्था होगी अब सख्ती से लागू

गैस सिलेंडर रिफिल लेने के लिए अब जरूरी होगा OTP/DAC कोड, यह व्यवस्था होगी अब सख्ती से लागू

जयपुर: गैस सिलेंडर रिफिल लेने के लिए अब OTP/DAC कोड जरूरी होगा. राज्य में घरेलू गैस LPG के उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही सिलेंडर बुक करना होगा. इसके बाद ही एक OTP मिलेगा. 

गैस रिफिल डिलीवरी के समय वह ओटीपी बताना होगा, तभी गैस सिलेंडर मिलेगा. यह व्यवस्था अब सख्ती से लागू होगी.