मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव घमासान जारी है. भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया. महायुति के CM फेस को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा. तीनों पार्टियां मिलकर CM फेस तय करेगी. अभी सरकार का नेतृत्व शिंदे जी कर रहे. संकल्प पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस है. संकल्प पत्र में महायुति की 10 गारंटी दी गई. किसानों का लोन माफ, 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10000 रुपए महीना, लाडली योजना में 2100 रुपए, बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट, वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपए, 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती,
आशा वर्करों को 15000 महीना:
अमित शाह ने कहा कि आशा वर्करों को 15000 महीना, 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क होगा. शेतकारी सम्मान 15000 रुपए प्रति महीना देने की गारंटी दी गई. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है. संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है. किसानों का कर्ज माफ करेंगे,महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. कल्प पत्र जारी करने के दौरान पीयूष गोयल, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई पार्टी अध्यक्ष आशीष शेलार सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.
महिला सम्मान और किसान सम्मान का रखा गया ध्यान:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया. गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला सम्मान और किसान सम्मान का ध्यान रखा गया है. सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया है. हमने सुरक्षित महाराष्ट्र का संकल्प लिया गया है. हमारे संकल्प लोहे की लकीर होते हैं. जबकि कांग्रेस सिर्फ वादे करती है उन्होंने पूरा नहीं करती.
आघाडी की योजनाएं छल करने वाली विचारधारा की:
अमित शाह ने कहा कि हमारा मुकाबला आघाडी से है, आघाडी की योजनाएं छल करने वाली विचारधारा की है. मैं महाराष्ट्र की जनता से कहने आया हूं कि आप तीसरी बार महायुति को लाये. महायुति एकजुट होकर मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र का कल्याण करते हुए आगे बढ़ रही है. मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में दो शब्द अच्छा बोलने के लिए बोल सकते है?