जल संसाधन विभाग की स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटी की बैठक, ड्रिप परियोजना के तहत बांधों का होगा सुधार व नवीनीकरण

जल संसाधन विभाग की स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटी की बैठक, ड्रिप परियोजना के तहत बांधों का होगा सुधार व नवीनीकरण

जयपुरः जल संसाधन विभाग की स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 97.12 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए. इसमें ड्रिप परियोजना के तहत बांधों का सुधार व नवीनीकरण होगा. छापी बांध झालावाड़ और पार्वती बांध धौलपुर में सुधार कार्य होगा. 

ड्रिप प्रोजेक्ट के तहत 43 करोड़ के काम किए जाएंगे. वर्ल्ड बैंक और AIIB बैंक के लोन से ड्रिप प्रोजेक्ट के काम होंगे. अधिकतर काम अटल भूजल योजना के तहत किए जाएंगे. जिसका पैसा केन्द्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है. 

अजमेर जिले में 26 और कोटा जिले में 21 काम अटल भूजल के तहत होंगे. इन कामों पर 25 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे. राज्य सरकार अजमेर जिले में करीब 10 करोड़ की लागत से 3 काम करवाएगी.