नदबई-जनुथर मार्ग पर लुहासा के समीप भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित दो अन्य बालकों की मौत

नदबई-जनुथर मार्ग पर लुहासा के समीप भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित दो अन्य बालकों की मौत

भरतपुरः नदबई-जनुथर मार्ग पर लुहासा के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में दंपति सहित दो अन्य बालकों की मौत हो गई है. थार गाड़ी ने असंतुलित होकर बाइक को टक्कर मारी. दहवा कुम्हेर निवासी नटवर पत्नी सहित बच्चों को लेकर ससुराल जा रहा था.

इसी दौरान लुहासा के समीप असंतुलित होकर थार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई. पुलिस ने सभी शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया  है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थार गाड़ी में आग लगा दी है.