जयपुरः कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा. हाईकमान ने नए अध्यक्ष के चयन के लिए कवायद शुरु कर दी है. इंटरव्यू के जरिए नए अध्यक्ष का सिलेक्शन किया जाएगा. इसके लिए संगठन की तरफ से बाकायदा आवेदन भी मांग लिए गए हैं. राजस्थान से भी अध्यक्ष के लिए कई पदाधिकारी इंटरव्यू देंगे.
आखिरकार एनएसयूआई के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को अपनी कार्यशैली और संगठन के नेशनल इंचार्ज कन्हैया कुमार से अदावत भारी पड़ी. विवाद पर विराम देने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने नए अध्यक्ष के चयन की कवायद शुरु कर दी है. संगठन के नेशनल इंचार्ज कन्हैया कुमार ने लिखित में अध्यक्ष के लिए आवेदन करने का सर्कुलेशन भी जारी कर दिया है. जल्द इंटरव्यू की तारीखों का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
कांग्रेस के संगठन NSUI को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
वरुण चौधरी की कार्यशैली से कांग्रेस हाईकमान हुआ नाराज
संगठन के नेशनल इंचार्ज कन्हैया कुमार से वरुण चौधरी की नहीं बैठी पटरी
ऐसे में हाईकमान ने विवाद के चलते नए अध्यक्ष के चयन के दिए आदेश
संगठन ने नए अध्यक्ष के लिए मांगे आवेदन
राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर कर सकेंगे आवेदन
यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष और संविधान रक्षा आंदोलन से जुडे़ नेता भी देंगे इंटरव्यू
राजस्थान से भी कई पदाधिकारी इंटरव्यू के लिए करेंगे आवेदन
जल्द इंटरव्यू की तारीखों का किया जाएगा एलान
आपको बता दे कि मौजूदा अध्यक्ष वरुण चौधरी संगठन को लेकर ज्यादा सक्रिय नहीं थे.संगठन को वो अपने हिसाब से चला रहे थे.ऐसे में वरुण चौधरी की लगातार हाईकमान को शिकायत मिल रही थी. पिछली बार पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष टिकट वितरण को लेकर कन्हैया कुमार से भी जबरदस्त हॉट टॉक हो गई थी. बाद में हाईकमान ने मामले में दखल देते हुए दोनों में समझौता कराया. लेकिन उसके बाद दोनों नेताओं में बातचीत ना के बराबर हो रही थी. अभी फिर पंजाब यूनिवर्सिटी अध्यक्ष की टिकट वितरण को लेकर फिर विवाद हो गया. मामला राहुल गांधी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत नए अध्यक्ष के चयन के निर्देश दे डाले.
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी ने शिकायतों पर यह एक बोल्ड कदम उठाया है. नए अध्यक्ष चयन के निर्देश से साफ मैसेज उन्होंने दिया कि कोई कितना भी बड़ा नेता हो लेकिन मनमर्जी किसी की नहीं चलेगी. सामने आ रहा है कि इसी माह इंटरव्यू प्रोसेस शुरु हो जाएगा. अब देखते है कि नए अध्यक्ष के चयन में किन पैरामीटर को फॉलो किया जाता है.
NSUI को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
मौजूदा अध्यक्ष वरुण चौधरी की कार्यशैली से हाईकमान हुआ खफा
इंचार्ज कन्हैया कुमार से अदावत भी पड़ी भारी
विवाद पर ब्रेक लगाने के लिए हाईकमान ने दिए नए अध्यक्ष के चयन के निर्देश
अध्यक्ष के लिए संगठन ने मांगे आवेदन
जल्द इंटरव्यू के तारीखों की होगी घोषणा
राजस्थान से भी कईं नेता इंटरव्यू के लिए करेंगे आवेदन