ऊं पितृ देवाय नम: ...आज से पितरों को श्रद्धासुमन, अन्नत चतुर्दशी के बाद श्राद्ध पक्ष होगा शुरू

ऊं पितृ देवाय नम: ...आज से पितरों को श्रद्धासुमन, अन्नत चतुर्दशी के बाद श्राद्ध पक्ष होगा शुरू

जयपुरः ऊं पितृ देवाय नम ...आज से पितरों को श्रद्धासुमन. अन्नत चतुर्दशी के बाद श्राद्ध पक्ष आज से शुरू हो जाएगा. आज 11.45 बजे तक अन्नत चतुर्दशी के बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होगा. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है. जो अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक होंगे. 

पितृपक्ष में पितृगणों को प्रसन्न करने,मोक्ष दिलाने, ऋण मुक्ति और आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध का बड़ा महत्व है. वेद,पुराणों में भी तर्पण और पिंडदान का विधान बताया गया है. 

वेद-पुराणों में तर्पण के साथ ही कुतप काल में श्राद्ध कर्म का बड़ा महत्व होता है. दोपहर 12 बजे के बाद से 3 बजे तक कुतप काल माना जाता है. पितृपक्ष में होने वाली विधि से वैज्ञानिक मान्यताएं भी जुड़ी है.