नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने, एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है,साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट

नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने, एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है,साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे. INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में लिया गया. वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और एक व्यक्ति, एक वोट के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है. एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है,साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट और ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे. वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष ने विरोध मार्च किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान देते हुए कहा कि EC दफ्तर तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है. सरकार के विपक्ष के प्रदर्शन से क्यों डर रही.

चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा:
शशि थरूर ने कहा कि चुनाव आयोग जवाब दे.चुनाव आयोग गंभीर सवालों का गंभीरता से जवाब दें. डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा है. वोटों की डकैती हो रही है. जयराम रमेश ने कहा कि संसद के सामने संसद की हत्या हो रही है. हमें रोक दिया गया, हम मिलकर दस्तावेज पेश करना चाहते थे. EC ने कहा, 30 सांसद मिल सकते है. अखिलेश यादव ने कहा कि EC ने हमें बुलाया लेकिन रोक दिया. हम चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं.

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष का विरोध मार्च:
वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष ने विरोध मार्च किया. राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन से लेकर EC दफ्तर तक मार्च किया. दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के मार्च को रोका. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर मार्च रोका. चुनाव आयोग दफ्तर की सुरक्षा कड़ी की गई. कई विपक्षी सांसद बैरिकेड पर चढ़े.