बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान होते ही सभी पार्टियां उम्मीदवार के नामों के लिस्ट जारी करने में लगी है. इस बीच अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. पवन सिंह ने कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. मैंने चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ज्वॉइन नहीं की थी.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर मिल हरी है. पवन सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पत्नी ज्योति सिंह से विवादों के बीच बड़ा ऐलान किया. पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा. बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ज्वाइन नहीं किया था. न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. इन दिनों पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना है.
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav
आपको बता दें कि भोजपुरी गायक-अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरी समाज को सूचित करना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं और न ही मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.