दिल्ली ब्लास्ट पर बोले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, कहा- घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

दिल्ली ब्लास्ट पर बोले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, कहा- घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है.

लालकिले पास खड़ी कार में हुआ धमाका: 
बता दें कि दिल्ली में लालकिले पास खड़ी कार में धमाका हुआ है. जिसके बाद अफरातफरी मच गई है. मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में धमाका हुआ है. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबिक कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लाल किले के पास बड़े बाजार चाबड़ी बाजार, चांदनी चौक को बंद कराया गया है. दिल्ली की जामा मस्जिद को भी बंद कराया गया है.

धमाके के बाद गाड़ियों में लगी आग:
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है जो हर एंगल से जांच कर रही है. एनआईए की टीम, फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुच गए हैं जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है. धमाके के बाद 3 गाड़ियों में आग लगी है साथ ही आसपास खड़ी कई गाड़ियों के भी शीशे टूट गए है. जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर काफी भीड़ थी. 

ब्लास्ट I 20 कार में हुआ जिसमें कुछ और लोग भी सवार थे:
दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया है कि ब्लास्ट I 20 कार में हुआ जिसमें कुछ और लोग भी सवार थे. ब्लास्ट कार में पीछे तरफ हुआ. ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढे नहीं हुए. न किसी घायल के शरीर में कीले या तार चुभे हैं. जो लोग घायल हैं ब्लास्ट में आग से उनके चेहरे काले नही या शरीर काला नहीं है या जिनकी मौत हुई है. स्पेशल सेल टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ. उसके टूटे पुर्जों से गाड़ी का नंबर तलाशने में जुटी है.

दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित:
धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली धमाके के बाद मुंबई में भी अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई में कई जगहों पर तलाशी के आदेश दिए गए हैं. ब्लास्ट से आसपास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गई हैं. धमाके से आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए हैं.