जयपुर: बीजेपी के बागी रामपाल मेघवाल के नामांकन भरते ही अंता विधानसभा उप चुनाव में चौकोणीय संघर्ष के हालात पनप गए है. हालांकि बीजेपी को लगता है कि मेघवाल को मना लिया जाएगा.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि ये इनको नामांकन प्रमोद जैन भाया ने ही भरवाया है अगर हमारा कोई कार्यकर्ता अनुशासनहीनता करता है तो हम उसे पार्टी से निष्कासित करेंगे.
अंता विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है बीजेपी से पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने नामांकन भरते ही चौंकाने का काम किया.इस घटनाक्रम से बीजेपी चिंतित हुई साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अनुशासनहीनता को लेकर बागी प्रत्याशी को चेतावनी दी है मदन राठौड़ ने कहा अनुशासन पार्टी में सर्वोपरि है.
रामपाल मेघवाल के मैदान में आने से चौकोणीय संघर्ष के हालात पैदा हो गए है..कांग्रेस से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पहले से चुनावी समर में पहले ही कूद चुके है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि ये खेल कांग्रेस प्रत्याशी का है उन्होंने अपनी पत्नी से भी नामांकन दाखिल करा दिया.
बहरहाल रामपाल मेघवाल बीजेपी के बागी है, लेकिन जमीनी हकीकत ये कहती है कि मेघवाल की बगावत से बीजेपी को उतना नुकसान नहीं होने वाला जितना कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को हो सकता है. तथ्य ये है कि दलित मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर रहा है.हालांकि मेघवाल के कारण नरेश मीणा को भी नुकसान हो सकता है.अलबत्ता नफा नुकसान का गणित सामने आना शेष है.