सीतामढ़ी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने NDA कैंडिडेट्स के समर्थन में सभा को संबोधित किया. सीतामढ़ी में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी ने जनसभा की.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकास को चुना. पहले चरण में बिहार ने कमाल कर दिया. बिहार के मतदाताओं ने कई लोगों की नींद हराम कर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नहीं चाहिए कट्टा सरकार, एक बार फिर NDA सरकार. जनता के आशीर्वाद से बड़ी ताकत कोई नहीं है. मां सीता के आशीर्वाद से विकसित बिहार बनेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों के नारे और गाने सुनकर आप कांप जाएंगे. बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बनेगा. बिहार का बच्चा अब डॉक्टर, इंजीनियर, जज बनेगा. ये चुनाव बिहार के बच्चों का कल तय करेगा. बिहार को स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी की सीतामढ़ी में जनसभा:
-NDA कैंडिडेट्स के समर्थन में सभा कर रहे पीएम मोदी
-सीतामढ़ी में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी की जनसभा
-बिहार के लोगों ने विकास को चुना
-पहले चरण में बिहार ने कमाल कर दिया
-बिहार के मतदाताओं ने कई लोगों की नींद हराम कर दी
-नहीं चाहिए कट्टा सरकार, एक बार फिर NDA सरकार
-जनता के आशीर्वाद से बड़ी ताकत कोई नहीं
-मां सीता के आशीर्वाद से विकसित बिहार बनेगा
-जंगलराज वालों के नारे और गाने सुनकर आप कांप जाएंगे
-बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बनेगा
-बिहार का बच्चा अब डॉक्टर, इंजीनियर, जज बनेगा
-ये चुनाव बिहार के बच्चों का कल तय करेगा
-बिहार को स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए