रबी फसल सिंचाई के लिए 15 अक्टूबर से खुलेंगी नहरें, बीसलपुर बांध से जुड़े किसानों को नवंबर में पानी देना प्रस्तावित

रबी फसल सिंचाई के लिए 15 अक्टूबर से खुलेंगी नहरें, बीसलपुर बांध से जुड़े किसानों को नवंबर में पानी देना प्रस्तावित

जयपुर : रबी फसल सिंचाई के लिए 15 अक्टूबर से नहरें खोली जाएगी. जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में तारीख तय हो रही है. नहरों को खोलकर रबी फसल के लिए किसानों को पानी दिया जा सकेगा.

इस बार बांधों में जमकर पानी की आवक से किसान उत्साहित हैं. जवाई बांध से 26 अक्टूबर को पहले पानी के लिए नहरें खोली जाएगी. बीसलपुर बांध से जुड़े किसानों को नवंबर में पानी देना प्रस्तावित है. पानी की उपलब्धता को देखते हुए गेहूं के रकबे में 4 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी होगी.