जयपुर: राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी है. 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया. प्रदेश में एक स्थान पर अत्यंत भारी बारिश और 14 स्थान पर अति भारी बारिश हुई.
प्रदेश में 47 स्थान पर भारी बारिश दर्ज हुई. जालौर के सांचौर में 210 एमएम बारिश दर्ज हुई. जालोर शहर में 202 एमएम बारिश दर्ज हुई. जालोर सिरोही उदयपुर पाली में बारिश का जोर रहा. राजस्थान में 219 स्थान पर बारिश दर्ज हुई.
प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जारी:
-24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी
-जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा
-प्रदेश में एक स्थान पर अत्यंत भारी बारिश और 14 स्थान पर अति भारी बारिश
-प्रदेश में 47 स्थान पर दर्ज हुई भारी बारिश
-जालौर के सांचौर में 210 एमएम बारिश दर्ज
-जालोर शहर में 202 एमएम बारिश हुई दर्ज
-जालोर सिरोही उदयपुर पाली में रहा बारिश का जोर
-प्रदेश में 219 स्थान पर दर्ज हुई बारिश