जयपुरः बिड़ला सभागार में रोजगार उत्सव कार्यक्रम हुआ. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. करीब 31 हजार करोड़ के 76 हजार विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष जिन्होंने युवाओं को राहत दिखाई है. युवा दिवस पर मेरी ओर से सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. आपको मन का दृढ़ संकल्प ही आपकी सफलता की कुंजी है. स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को संदेश दिया उठो जागो. स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21वीं सदी भारत की होगी. उस नरेन्द्र ने कहा था आज का नरेन्द्र कर के दिखा रहा है.
युवाओं को मैं एक ही बात कहना चाहता हूं. एक कहावत है करता के सामने करतार भी हार जाते है. सपने वह नहीं जो नींद में देखे जाते है. असफलता मजबूरी नहीं, मजबूती है. इसी धारणा के साथ हमें आगे बढ़ना है. आज राजस्थान में पारदर्शीता से काम हो रहा है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सीएम भजनलाल शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि आपने युवाओं के साथ कुठाराघात किया जो कभी नहीं भूलेंगे.
हमारी सरकार पेपर लीक में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी. मैं आपसे पूछना चाहता हूं जो भर्ती एक वर्ष में निकली कब की है ? किसान मजदूर के बच्चे के साथ पिछली सरकार ने कुठाराघात किया. हमने कहा रिटायरमेंट से पहले रिक्तियों की सूचना हमारे पास होनी चाहिए. मैं विपक्ष को कहना चाहता हूं आपके लिए यह आरोप लगाने का नहीं आत्मचिंतन का समय है. हमने समान पात्रता परीक्षा की न्यूनतम अंकों की सीमा बढ़ाई. साथ ही सीईटी के वैधता को भी एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष की.
विपक्ष को एक पैन डायरी रखने की आवश्यकता है. अभी तक हमने 47 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. आज हमने 13 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए. अभी 15 हजार युवाओं की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. हम हर वर्ष हिसाब देने का काम करेंगे. हमने विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया.
राइजिंग राजस्थान के दौरान कई देशों में जाना हुआ. विदेश में भी रोजगार की बहुत संभावना है. हम विदेश में भी रोजगार का इंतजाम कर रहे हैं. राजस्थान के प्रवासी भाइयों को भी मेरी बधाई. जिन्होंने हमारी देश की मिट्टी की खुशबू विदेशों में महकाई है.