जयपुरः राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य अमेरिका से गिरफ्तार हुआ है. ADG क्राइम दिनेश MN ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है पकड़ा गया बदमाश, गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित शर्मा उर्फ सुल्तान है.
सुल्तान फायरिंग के लिए टारगेट तय करता था. सुल्तान श्रीगंगानगर का निवासी है. गलत डिटेल के साथ अमेरिका पहुंचा. सीबीआई और इंटरपोल के जरिए सबूत अमेरिका भेजे गए. एफबीआई की मदद से आरोपी पकड़ा गया. जल्द से जल्द इस आरोपी को राजस्थान लाया जाएगा. आरोपी बैकग्राउंड ऑफिस संभालने का काम करता है.
गैंग चलाने में मुख्य भूमिका:
हम पिछले एक साल से पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. ये गलत तरीके से अमेरिका गया था. AGTF की टीम लगातार कोशिश कर रही थी. खुद कभी सामने नहीं आया,लेकिन गैंग चलाने में मुख्य भूमिका रही. कुचामन मामले में हाथ हो सकता है लेकिन जांच के बाद ही क्लीयर होगा. जरूरत पड़ने पर हमारी टीम भी अमेरिका जा सकती है. ये डिब्बा कॉलिंग से ऊपर है,ये फ्रंट फेस नहीं है.