जयपुरः प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में छह स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. डूंगरपुर के वेंजा में 90 एमएम बारिश दर्ज की गई है. डूंगरपुर के धंबोला में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
डूंगरपुर के ओबरी में 73 एमएम बारिश दर्ज की गई है. उदयपुर के सोम पिकअप वियर में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है. प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है. उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में बारिश का जोर रहा. प्रदेश में 85 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में 22 बांधों में बारिश दर्ज हुई.