नई दिल्ली: भारत के सोने के भंडार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसकी मुख्य वजह हाल के समय में सोने की खरीद बढ़ी है. मई माह में भारी मात्रा में सोने की खरीद की गई. मई में दुनिया में सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत बनकर उभरा है.
भारत के सोने के भंडार में तेजी से बढ़ोतरी
— First India News (@1stIndiaNews) June 8, 2024
हाल के समय में सोने की बढ़ी खरीद इसकी मुख्य वजह, मई माह में भारी मात्रा में सोने की खरीद की गई, मई में दुनिया में सोने का तीसरा...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/vvyqoHsmja
बीते माह भारत ने 722 करोड़ रुपए के सोने की खरीदारी की. भारत से ज्यादा स्विट्जरलैंड और चीन ने सोना खरीदा. स्विट्जरलैंड ने 2,461 करोड़ रुपए और चीन ने 2,109 करोड़ का सोना खरीदा. 5 साल में भारत के सोने के भंडार में शानदार 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.