लखनऊः क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई है. लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में सगाई समारोह आयोजित हो रहा है. जहां दोनों ने सगाई की रस्में की. होटल के लॉन में रिंकू और प्रिया ने फोटो शूट करवाया.
वहीं सगाई समारोह में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, राजीव शुक्ला, शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज पहुंचे है. आज दोनों ने सगाई की है और 18 नवंबर 2025 को सात फेरे लेंगे.
बता दें कि खिलाड़ी रिंकू सिंह चर्चाओं में तब छाए जह आईपीएल में कोलकाता के ओर से खेलते हुए इन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. और फैंस देखते ही रह गए. उसके बाद खिलाड़ी ने पीछे मुड़ कर नहीं देख और बैक टू बैक बेहतरीन प्रदर्शन से अब क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने की ओर चल पड़े है.