नई दिल्ली: अक्सर ननद और भाभी के रिश्ते में खटपट के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. हुआ यूं कि एक ननद भाभी की खूबसूरती की इस कदर दीवानी हुई कि भाभी को लेकर फरार हो गई. मामला जबलपुर (Jabalpur) का है. इस मामले ने सभी को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला जबलपुर (Jabalpur) के अमरपाटन क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां आशुतोष नाम के युवक ने करीब 7 वर्ष पहले संध्या से लव मैरिज की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी सामान्य चल रही थी और दोनों का 5 वर्ष का बेटा भी है. इस दौरान आशुतोष अपने बच्चे की पढ़ाई के सिलसिले में पत्नी समेत जबलपुर (Jabalpur) शिफ्ट हो गया.
जबलपुर (Jabalpur) में घर पर आशुतोष की ममेरी बहन यानी पत्नी की ननद का आना-जाना लगा रहता था और ननद-भाभी में काफी बातचीत भी होती थी. कई बार दोनों साथ में बाज़ार भी जाती थीं. लेकिन ननद-भाभी का पारिवारिक रिश्ते के चलते किसी को कोई शक भी नहीं था. सब कुछ सामान्य था. इसी बीच, अचानक 12 अगस्त को आशुतोष की पत्नी अचानक घर से लापता हो गई और अगले दिन वे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिली और फिर कुछ वक्त तक पति और बेटे के साथ रही. लेकिन 22 अगस्त को वह अपना मोबाइल घर पर छोड़कर बाहर गई तो वापस नहीं लौटी और अब तक लापता है.
पति अपनी लापता पत्नी के लिए परेशान था लेकिन उसे कभी शक भी नहीं हुआ कि उसकी पत्नी और बहन के बीच रिश्ता महज पारिवारिक नहीं है. पत्नी के लापता होने के कुछ दिन बाद जब पति ने घर पर रखा पत्नी का फोन खंगाला तो उसमें ननद के साथ पत्नी की रोमांटिक चैटिंग मिली जिसे देखकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पति की ओर से जबलपुर ग्रामीण के घमापुर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.