जयपुर: SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए OPJS विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. SOG ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है. फर्जी तरीके से बैकडेट में डिग्रियां और मार्कशीट जारी करने वाले गिरोह में आरोपी सुमित शामिल था. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
#Jaipur: SOG की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2025
OPJS विश्वविद्यालय का अकाउंटेंट गिरफ्तार, SOG ने आरोपी सुमित को किया गिरफ्तार, फर्जी तरीके से बैकडेट में डिग्रियां और, मार्कशीट जारी करने वाले गिरोह में शामिल था आरोपी सुमित, अब की जा रही आरोपी से पूछताछ#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews…