नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में बड़ा उलटफेर हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव में किन मून-सू बड़े अंतर से हारे है, डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार ली जे-म्युंग ने स्पष्ट बढ़त के साथ जीत दर्ज की. पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल ने दिसंबर 2024 को मार्शल लॉ लागू किया था. जिसने साउथ कोरिया में लोकतंत्र की नींव हिला दी थी.
तब विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व ली जे-म्युंग ने किया था. जिन्होंने संसद में यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था. जीत के बाद ली जे-म्युंग ने मतदाताओं का धन्यवाद दिया.