डॉक्टर टेरर मॉड्यूल में आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, WOLF PACK नाम के एक वाट्सअप ग्रुप से जुड़े थे आरोपी

डॉक्टर टेरर मॉड्यूल में आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, WOLF PACK नाम के एक वाट्सअप ग्रुप से जुड़े थे आरोपी

नई दिल्लीः डॉक्टर' टेरर मॉड्यूल में आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. शाहीन और परवेज़ मामले में जांच एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ. WOLF HOUR में दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े शाहीन परवेज और अन्य आरोपी एक्टिव होते थे. WOLF HOUR  में ही अपनी बातचीत और आतंकी गतिविधियों पर आरोपी काम करते थे. रात के समय ही आरोपी आपस मे संपर्क करते थे. CHATBOX के संदेश से लेकर आपसी बातचीत का पूरा ब्यौरा मिला. 

जांच एजेंसियों को रात 11 बजे से 2 बजे तक बातचीत का ब्यौरा मिला है. HOWL कोड के जरिये शाहीन ही बातचीत शुरू करती थी. परवेज पिछले एक साल से इंटीग्रल में नाइट ड्यूटी करता था. WOLF PACK नाम के एक वाट्सअप ग्रुप से कई नंबर जुड़े हैं. शाहीन इस ग्रुप की एडमिन है, परवेज, आरिफ भी इस ग्रुप से जुड़ा था.    

AURORA और LUNA टीमों का नाम रखाः
नामों की जगह ग्रिफ़िथ, कुरनेलियुस शब्दों का प्रयोग किया गया था. जांच एजेंसियों को इसी ग्रुप से एक और जानकारी मिली. शाहीन महिला आतंकियों की दो टीम बना रही थी. AURORA और LUNA टीमों का नाम रखा था. मादा भेड़ियों के नाम AURORA और LUNA होते हैं. शाहीन WOLF HOUR में सभी जरूरी संदेश देती थी. ये सभी संदेश कोड वर्ड में दिए जाते थे. 

ग्रुप की अल्फा 'मैडम सर्जन' उर्फ शाहीनः
आरिफ के नंबर के आगे स्पाइरो नाम लिखा था. ग्रुप की अल्फा 'मैडम सर्जन' उर्फ शाहीन थी. WOLF पैटर्न पर ही इनको घात लगाकर हमला करने की बात शाहीन कहती थी. लोन वुल्फ अटैक की जानकारी भी परवेज की तरफ से ग्रुप में पूछी गयी थी. परवेज़ के घर से छापेमारी के दौरान चापड़ भी मिला था.