अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन, भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे जमकर प्रचार 

अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन, भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे जमकर प्रचार 

जयपुर: अंता विधानसभा उपचुनाव घमासान जारी है. उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे से पूरी तरह से चुनावी प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे. ऐसे में आज दिनभर भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी जमकर प्रचार करेंगे. भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोड शो करेंगे. वहीं, प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अशोक गहलोत रोड शो करेंगे. निर्दलीय नरेश मीणा भी चुनावी मैदान में प्रचार करते दिखेंगे. अंता में त्रिकोणीय मुकाबले ने समीकरण उलझा दिए है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अंता में भव्य रोड शो करेंगे. रोड शो में वसुंधरा राजे भी साथ रहेंगी. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़,उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह भी रहेंगे. भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो होगा. इस रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया. अंता क्षेत्र में होगा ऐतिहासिक रोड शो, जनता द्वारा स्वागत किया जाएगा. रोड शो दोपहर 12.30 बजे अजीतपुरा बालाजी से प्रारंभ होगा. सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहे तक मार्ग रहेगा. 

मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत द्वार बनाए गए. विशेष रूप से सजाया गया रथ आकर्षण का केंद्र बनेगा. महिला और युवा शक्ति अग्रिम पंक्ति में शामिल रहेंगी. रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है. भाजपा संगठन ने तैयारियां की पूरी,क्षेत्र में जोश दिखा. जनसमर्थन जुटाने के लिए पार्टी ने व्यापक प्रबंध किए. रोड शो से भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को बल मिलेगा. अंता विधानसभा में भाजपा का जनसमर्थन और अधिक सशक्त होगा. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता और हजारों समर्थक शामिल होंगे. प्रदेश में उत्साह की लहर, अंता में भाजपा का दमखम दिखेगा.