नई दिल्लीः बड़बोले ट्रंप को पहला बड़ा झटका लगा है. टैरिफ प्लान को 3 माह के लिए स्थगित किया गया है. चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए स्थगित किया है. पूरे संसार में ट्रंप की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. ट्रंप के साथ-साथ एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में अमेरिका की भी किरकिरी हुई है. अगर ट्रंप इसी तरह यू टर्न लेते रहे तो Global Politics में ट्रंप और अमेरिका एक मजाक बनकर रह जाएंगे.
वहीं इसका बड़ा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है. टैरिफ रोक के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने छलांग लगाई है. ट्रंप के घोषणा के बाद S&P 500 में 474.13 अंकों की बढ़त (9.52%) दर्ज की गई. और यह 5,456.90 पर बंद हुआ.
वहीं Nasdaq Composite में 1,857.06 अंकों की बढ़त (12.16%) हुई. Dow Jones Industrial Average में 2,962.86 अंकों की उछाल हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों लिए टैरिफ को स्थगित किया है.