यात्रियों को मिलेगी सुविधा: उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हुआ संचालन

यात्रियों को मिलेगी सुविधा: उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हुआ संचालन

जयपुर: उदयपुर से कोलकाता के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. 09619, उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 मई से 30 जून तक 9 ट्रिप करेगी. ट्रेन  उदयपुर सिटी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और मंगलवार को  4 बजे कोलकाता पहुंचेगी . 

09620, कोलकाता-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल स्पेशल ट्रेन 7 मई से 2 जुलाई तक 9 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को 05.30 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर दोपहर 1.40 बजे पहुंचेगी, रात 11.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

यह ट्रेन अपने मार्ग में रामप्रताप नगर, मावली, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा कैंट, शमशाबाद, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ट्रेन में  01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी इकोनोमी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.