अमेरिकी टैरिफ का व्यापार पर असर ! 5 हजार करोड़ के सौदे प्रभावित, अब निर्यातक बचने के लिए निकाल रहे नए रास्ते

अमेरिकी टैरिफ का व्यापार पर असर ! 5 हजार करोड़ के सौदे प्रभावित, अब निर्यातक बचने के लिए निकाल रहे नए रास्ते

नई दिल्लीः अमेरिकी टैरिफ ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ा संकट बनता जा रहा है. यही कारण है कि अब इसका असर व्यापार पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश से मौजूदा वित्त वर्ष में निर्यात में गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिकी आयातक माल लेने के बदले डिस्काउंट मांगने लगे है. इतना ही नहीं बल्कि टैरिफ के चलते 5 हजार करोड़ के सौदे प्रभावित हुए है. 

भारत में 8500 अमेरिकी उत्पादों की ड्यूटी कम हुई है. राजस्थान से सालाना 80-85 हजार करोड़ का निर्यात होता है. अकेले अमेरिका में 20 फीसदी माल निर्यात होता है. रत्न-आभूषण निर्यात का लगभग 50 फीसदी अमेरिका को भेजा जाता है. ऐसे में अब निर्यातक टैरिफ से बचने के लिए नए रास्ते निकाल रहे है. 

Advertisement