विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, इंद्रा देवी की पार्थिव देह अजमेर स्थित देवनानी के आवास रखी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, इंद्रा देवी की पार्थिव देह अजमेर स्थित देवनानी के आवास रखी

अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन हो गया है. इंद्रा देवी की पार्थिव देह अजमेर स्थित देवनानी के आवास रखी है. देवनानी के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी है.

सीएम भजनलाल शर्मा किशनगढ़ से सड़क मार्ग से अजमेर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री देवनानी के आवास पहुंच श्रद्धांजलि देंगे. वहीं मंत्री गौतम दक, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना,किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व ADA अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा मौजूद हैं. 

पूर्व मंत्री किशन सोंगरा, पूर्व विधायक गोपला बाहेती, पूर्व विधायक सुरेश टांक भी मौजूद हैं. पूर्व RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व मेयर कमल बकोलिया, पार्षद गजेंद्र सिंह रालावता, अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी भी देवनानी के आवास पहुंचे हैं. आरएसएस महानगर संघ चालक खजूलाल चौहान भी देवनानी के आवास पहुंचे हैं.