अंता विधानसभा उप चुनाव सियासत, वसुंधरा राजे बोली- जो सीएम और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे तय उसकी करेंगे पालना, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अंता विधानसभा का काउंट डाउन जारी है. बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व कभी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ कहा कि टिकट हमारे प्रदेश अध्यक्ष और सीएम बैठकर डिसाइड करेंगे जो भी वो तय करेंगे,जब भी वो तय करेंगे जिसको को भी वो तय करेंगे वो बीजेपी का सर्वमान्य उम्मीदवार होगाबीजेपी के लोग सब उसको आगे जीताने के लिए लग जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जल्द घोषणा होगी.

हाड़ौती के अंता की जंग के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह आज जयपुर दौरे पर रहे. अंता विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने मंतव्य साफ कर दिया कि और कहा कि जो पार्टी निर्देश देगी उसकी पालना करेगी उन्होंने कहा कि पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते जो भी मुझे दिशा निर्देश दिया जाएगा उन निर्देश को मैं पूरा करने की कोशिश करूंगी जहां मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बताएंगे उस हिसाब से चलूंगी.

अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि 'ये पार्टी का और मुख्यमंत्री का निर्णय है, वो ही तय करेंग  कि कैंडिडेट कौन होगा, जो पार्टी का कैंडिडेट होगा वो सर्वमान्य होगा, जो निर्देश वो हमको देंगे कहा जाना है और क्या करना है उस निर्देश का पालन करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जल्द अंता के उम्मीदवार का ऐलान होगा. कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं हम चुनाव जीतेंगे. 

उधर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने अपनी ताकत दिखाते हुए नामांकन दाखिल कर दिया. बीजेपी के लिए अंता चुनाव बेहद अहम