डरबनः वर्ल्ड चैंपियन भारत का दबदबा है. 4 मैचों की T20 सीरीज का धमाकेदार भारत ने आगाज किया. दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 मैच में 61 रन से मात दी. दक्षिण अफ्रीका को 203 रन का भारत ने लक्ष्य दिया था. विकेटकीपर संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन की धुआंधार पारी खेली.
डरबनः वर्ल्ड चैंपियन भारत का दबदबा
— First India News (@1stIndiaNews) November 9, 2024
4 मैचों की T20 सीरीज का धमाकेदार आगाज किया भारत ने, दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 मैच में 61 रन से मात दी...#Durban #SAvsIND #INDvsSA #SanjuSamson #VarunChakravarthy #RaviBishnoi #IndianCricketTeam pic.twitter.com/gB6yCWM1Oe
T20 मैच में लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज सैमसन बने. विशाल लक्ष्य चेज करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी 141 रन पर समाप्त हुई. भारत के वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके. सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा.