जयपुरः यूथ कांग्रेस ने अंता विधानसभा उपचुनाव में कॉर्डिनेटर लगाए है. 25 नेताओं को समन्वयक लगाया है. जिसमें अरबाब खान उज्जवल शर्मा, मयंक चतुर्वेदी, खेमसिंह मीणा, लक्ष्मण सांखला, हरिराज नाथावत, प्रदीप मीणा, शुभम गोचर का नाम शामिल है.
इसके अलावा यश गौतम, अनुराग गौतम, जगमोहन मेहता, गिरिराज धाकड़, विक्रम चौधरी, अभिलाष बागड़िया, मोईन खान, विजय प्रताप, साहिल नकवी, आलोक मीणा, भरतराज चौधरी को कॉर्डिनेटर लगाया है.