बालोतराः बालोतरा बस हादसे हुआ है. हादसे में 3 सवारियों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग घायल हुए है. प्राथमिक उपचार के 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है. हादसे में अरविंद सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी बड़ा गुड़ा, हिमताराम पुत्र मोहनराम निवासी रेवाड़ा व एक अन्य की मौत हो गई है.
SP कुंदन कंवरिया ने घटना स्थल पर जायजा पहुंच लिया है. वहीं विधायक अरुण चौधरी, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछ कर चिकित्सकों को निर्देश दिए.
बालोतरा बस हादसे में 3 सवारियों की हुई मौत, 13 घायल
— First India News (@1stIndiaNews) October 29, 2024
प्राथमिक उपचार के 4 गंभीर घायलों को रैफर किया जोधपुर, हादसे में अरविंद सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी बड़ा गुड़ा...#Balotra @SP_Balotra pic.twitter.com/wfvmlTDKXG