जयपुरः एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा 10 हजार के इनामी को पकड़ा है. NDPS के मामले में फंसाने के लिए 1 किलो 319 ग्राम MDMA मौली पाउडर टेंपो में छिपाया था. लेकिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया.
#Jaipur: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) April 16, 2024
जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा 10 हजार का इनामी पकड़ा, NDPS के मामले में फंसाने के लिए टेंपो में छिपाया था...#RajasthanWithFirstIndia @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/uPUci3LrLS