कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल जीता फ्रेंच ओपन, ऐतिहासिक फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को दी मात

कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल जीता फ्रेंच ओपन, ऐतिहासिक फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को दी मात

नई दिल्लीः कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन जीता है. फ्रेंच ओपन के ऐतिहासिक फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हरा कर ये खिताब उन्होंने अपने नाम किया. अल्कारेज ने सिनर को 4-6, 6-7 (4), 6-4, 7-6 (3), 7-6 (2) से हराया. अल्कारेज और सिनर के बीच फाइनल 5 घंटे और 29 मिनट तक चला और अंत में कार्लोस अल्कारेज ने जीत को अपने नाम किया. 

वहीं इटली के सिनर का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना इस साल पूरा नहीं हो पाया. सिनर पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे. फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मुकाबला रहा. 22 साल के कार्लोस ने अब तक 5 ग्रैंड स्लैम जीते. ग्रैंड स्लैम में एक साल में ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबल्डन और US ओपन खेले जाते है. अब तक नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीते है. ऐसे में अगर टॉप-5 पर नजर डाले तो इसमें जोकोविच के अलावा मार्गरेट कोर्ट, सेरेना विलियमस, राफेल नडाल और स्टेफी ग्राफ शामिल है. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया ): 24 
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया): 24 
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका): 23 
4. राफेल नडाल (पुरुष-स्पेन): 22 
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी): 22