जयपुरः किसानों का दिन में बिजली का सपना साकार होगा. 608 सोलर प्लांटों का आज सीएम भजनलाल शर्मा शिलान्यास करेंगे. बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम से प्लांट्स का शिलान्यास किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इनसे ऊर्जा क्षेत्र में कुल 7 हजार 167 करोड़ रुपए का निवेश होगा.
जिसमें 1891 करोड़ रुपए का निवेश अकेले प्रसारण क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में होगा. इन सोलर प्लांटो के शुरु होने पर वर्ष 2027 तक राजस्थान में सुखद स्थिति बनेगी. किसानों को फसल की सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली मिलना संभव हो सकेगा.
कुसुम योजना में वर्तमान सरकार के 9 माह के कार्यकाल में ही ऐतिहासिक काम हुआ है. 4 हजार 524 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के कार्यादेश दिए जा चुके है. इन प्लांट्स के लगने से 3 लाख 26 हजार कृषि उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
#Jaipur: किसानों का दिन में बिजली का सपना होगा साकार !
— First India News (@1stIndiaNews) September 17, 2024
608 सोलर प्लांटों का आज सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे शिलान्यास, बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम से प्लांट्स का किया...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @ml_vikas pic.twitter.com/pttxjedk6Q