Weather Update: कश्मीर के मैदानी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में नदी जमी, मध्य प्रदेश-राजस्थान के कई जिलों में पारा 5° से नीचे

Weather Update: कश्मीर के मैदानी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में नदी जमी, मध्य प्रदेश-राजस्थान के कई जिलों में पारा 5° से नीचे

नई दिल्ली: कश्मीर के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. शोपियां, पुलवामा और बारामूला के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई. अनंतनाग, बडगाम और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई. जोजिला दर्रे पर बर्फ जमा होने से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद किया गया है.

कश्मीर में बर्फबारी से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में सर्दी बढ़ी है. बर्फबारी के बाद दिल्ली में तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. दिल्ली में कल पिछले तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा.  लाहौल-स्पीति में कीलॉन्ग उदयपुर रोड के पास बर्फबारी से नदी जमी. बीती रात -11.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंडा रहा लाहौल-स्पीति का ताबो उत्तर भारत में ठंड के बीच दक्षिण भारतीय राज्यों में भी अच्छी बारिश हो रही है. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई.  

देश के तमाम इलाकों में दिखने लगा सर्दी का प्रकोप: 
देश के तमाम इलाकों में सर्दी का प्रकोप दिखने लगा है. उत्तर भारत इन दिनों कोहरे और शीत लहर की चपेट में है.  दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले दो-तीन दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी भी जारी रहेगी. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी शीतलहर ने परेशानी बढ़ा दी है. पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिन में भी सर्दी अपना असर दिखा रही है. किसानों को फसलों की देखभाल और पाले से बचाने की सलाह दी गई है. नॉर्थ ईस्ट के असम, नगालैंड, मेघायल, त्रिपुरा और मणिपुर में कोहरा छाएगा.