जयपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) आज है. इस अवसर पर भजनलाल सरकार ने महिलाओं को कई तोहफे दिए है.राजस्थान में आज महिलाओं के लिए कई जगह फ्री सुविधाएं रहेंगी.
आज रोडवेज में सफर करने पर महिलाओं को किराया नहीं देना पड़ेगा. JCTSL की लो-फ्लोर, मिड्डी बसों में भी महिलाओं को किराए में छूट मिलेगी, इसी के साथ जयपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में बने स्मारक, संग्रहालयों में घूमने के लिए भी महिलाओं को फ्री एंट्री टिकट मिलेगा.
ईसरलाट, सिसोदिया रानी का बाग, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, हवामहल, आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किला के अलावा पटवा की हवेली जैसलमेर, जालोर का किला, गागरोन का किला झालावाड़ समेत अन्य स्थलों पर आने वाली महिला पर्यटकों से एंट्री पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज
— First India News (@1stIndiaNews) March 8, 2024
महिला दिवस पर भजनलाल सरकार की सौगात, राजस्थान में आज महिलाओं के लिए कई जगह रहेंगी फ्री सुविधाएं...#Jaipur #InternationalWomensDay @RajGovOfficial pic.twitter.com/7bja99pvvo