पाक जासूस शकूर खान को कोर्ट में किया पेश, भेजा 7 दिन के रिमांड पर

पाक जासूस शकूर खान को कोर्ट में किया पेश, भेजा 7 दिन के रिमांड पर

जयपुरः राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जैसलमेर रोजगार कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकूर खान गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पाक जासूस शकूर खान को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी. कोर्ट ने शकूर खान को  7 दिन के रिमांड पर भेजा. 

शकूर पाक दूतावास के कार्मिकों के संपर्क में था. IG CID सुरक्षा राजस्थान जयपुर श्रीविष्णु कांत गुप्ता के निर्देशन में सफलता मिली. मांगलिया की ढाणी जैसलमेर निवासी शकुर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने नजर रखी थी. शकुर खान पाक दूतावास में कार्य करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश व सोहेल कमर से नजदीकी सम्पर्क में था. कई बार पाक दूतावास में जाकर सम्पर्क भी किया था. 

शकूर पाक दूतावास में कार्यरत दानिश की मदद से कई बार पाक का वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा कर चुका. पाकिस्तान प्रवास के दौरान ISI एजेंटों से भी सम्पर्क किया था. शकूर सामरिक महत्व की सूचनाएं जरिये वॉट्सएप उपलब्ध करवा रहा था. शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के अन्तर्गत आने पर संदिग्ध शकुर खान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.