नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया और कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का बहुत बड़ा उत्सव है.
माता वैष्णोदेवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है. माता भारती का वर्णन करते हुए हम श्रद्धा के साथ कहते रहे हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक. यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी एक वास्तविकता बन गई है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान है.
ये भारत की नई शक्ति का उद्घोष है. थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला. आज जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिली हैं. 46 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी.
गौरतलब है कि चिनाब ब्रिज रियासी जिले में 22 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है. चिनाब नदी के तल से ऊंचाई 1178 फीट, एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा है. कुतुबमीनार से 5 गुना ऊंचे चिनाब पुल की लंबाई 4300 फीट से ज्यादा है. 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने इसके निर्माण की मंजूरी दी थी. इस पुल में 30 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. खर्च करीब 15,000 करोड़ रुपए आया है.