जयपुरः राजस्थान में मानसून जमकर बरसने के बाद अब पिछले एक हफ्ते से सुस्त सा पड़ा गया है और गर्मी के तेवर बढ़ने लगे है. राजस्थान में आज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आज शाम से कुछ हिस्सों में एक हल्का सिस्टम एक्टिव होगा.
सिस्टम के प्रभाव से 18 सितंबर को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 19 सितंबर तक लो प्रेशर सिस्टम का असर रहेगा.