जयपुर : RCA विवाद में परतें खुल रही हैं. 4 सदस्यों ने नाथद्वारा के स्टेडियम पर आपत्ति की है. लिखा कि डीडी कुमावत ने स्टेडियम के लिए अनुबंध किया. यह अनुबंध RCA के वित्तीय हित में नहीं है.
सच्चाई यह भी है कि अब विरोध करने वाले दो सदस्यों ने ही चेक पर हस्ताक्षर किए. ये सदस्य ख़ुद भी नाथद्वारा के उस स्टेडियम में गए थे. चयन समिति व ओंबुड्समैन नियुक्ति के लिए AGM ने कन्वीनर को अधिकृत किया था. उस AGM में विरोध करने वाले चार में से तीन सदस्य मौजूद थे.