RPSC हिंदी लेक्चरर भर्ती परीक्षा-2022: चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य, फर्जी डिग्री मामले में मंगलवार को हुई थी चार्जशीट पेश

अजमेर: RPSC हिंदी लेक्चरर भर्ती परीक्षा-2022 फर्जी डिग्री मामले में मंगलवार को चार्जशीट पेश हुई थी. चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. ब्रह्माकुमारी ने परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व किया था. 

अगर ऐसा हुआ तो कहीं ना कहीं परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसी तरह आरोपी कमला की जगह किसी ओर ने परीक्षा दी थी. परीक्षा सांचौर की स्कूल टीचर उर्मिला ने डमी कैंडिडेट बैन कर परीक्षा दी थी. 

इसके बदले उर्मिला ने 10 लाख रुपए दिए थे. आयोग पर फिर सवाल खड़े हुए. SOG की चार्जशीट में परीक्षा से पूर्व सॉल्व हुआ था पेपर तो इसका मतलब पेपर लीक हुआ था. अब इस परीक्षा को लेकर आयोग क्या करेगा. ऐसे में फिर आयोग सवालों के घेरे में आ गया.