VIDEO: सोलर में निवेश को आगे आ रहे "धरती-पुत्र" ! राजस्थान डिस्कॉम की कुसुम कंपोनेंट A की निविदाओं में रिकॉर्ड आवेदन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : सीएम भजनलाल शर्मा की ग्रीन राजस्थान के सपने को साकार करने में जुटे ऊर्जा विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोलर में निवेश करने के लिए बड़ी-बड़ी कम्पनियों के बाद अब "धरती-पुत्र" यानी किसानों ने भी रिकॉर्ड तोड रूचि दिखाई है. तीनों डिस्कॉम में 883 मेगावाट क्षमता के 541 प्लांट्स के लिए 1760 निवेशकों ने निविदा में भाग लिया है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

सौर ऊर्जा के लिए देश-दुनिया की नजर राजस्थान पर है. हो भी क्यों नहीं. जिस सूर्यदेव की मेहरबानी को बरसों से मरूधरा तपत के रूप में झेल रही थी, वो अब ऊर्जा रूपी सोने में तब्दील होने लगी है. और इसमें मील का पत्थर बन रही है केन्द्र सरकार की कुसुम योजना. जिसके चलते बड़ी-बड़ी कम्पनियों के बाद अब न सिर्फ छोटे निवेशक सोलर प्लांट लगा रहे है, बल्कि किसान भी बड़ी रूचि दिखा रहे है. राजस्थान डिस्कॉम की तरफ से कुसुम कम्पोनेट ए में 883 मेगावाट क्षमता के प्लांट्स लगाने के लिए शुरू की गई कवायद में इसकी बानगी देखी जा सकती है. तीनों डिस्कॉम में 541 जगह पर प्लांट के लिए अब तक के सर्वाधिक 1760 निवेशक आए है. खास बात ये है कि इसमें से अधिकांश वो लोग है, जो खुद के खेत पर सोलर प्लांट लगाना चाह रहे है.

जोधपुर में सोलर का सर्वाधिक क्रेज !
बात राजस्थान डिस्कॉम की कुसुम कंपोनेंट A की निविदाओं से जुड़ी
तीनों डिस्कॉम में 883 मेगावाट के प्लांट्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी
जोधपुर डिस्कॉम में 170 प्लांट्स के लिए सर्वाधिक 1253 आवेदन
जबकि अजमेर डिस्कॉम में 176 प्लांट्स के लिए 369 कृषकों ने दिखाई रुचि
हालांकि, जयपुर डिस्कॉम में 195 प्लांट्स के लिए आए महज 138 आवेदन

कुसुम योजना के प्रति निवेशकों में उत्साह को देखते हुए ऊर्जा विभाग के अफसर भी काफी उत्साहित है. किसानों के लिए डेडिकेटेड योजना के कम्पोनेट ए की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के एसीएस एनर्जी आलोक ने निर्देश दिए है. इसके साथ ही डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की कमान संभाली है. सूत्रों की माने तो तीनों डिस्कॉम के अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि जैसे ही निविदा प्रक्रिया पूरी होती है, वैसे ही आगे की कार्रवाई को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. ताकि राजस्थान में सरप्लस बिजली का सपना साकार हो सके.